चमोली में एबीवीपी छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े

चमोली जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का आंदोलन अचानक उग्र हो गया। विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि वे पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए और प्रदेश सरकार व शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे।
एबीवीपी के छात्र तीन सितंबर से आंदोलनरत हैं और मंगलवार से अनशन भी शुरू कर चुके हैं। बुधवार को हालात तब गंभीर हो गए जब कुछ छात्र आत्मदाह की चेतावनी देते हुए छत पर चढ़ गए। करीब एक घंटे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की। अंततः पुलिस गेट खोलकर छत तक पहुंची और छात्रों को नीचे उतारने में सफल रही। इसके बाद छात्र जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं और मांगों को विवि प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
आंदोलनकारी छात्रों की मुख्य मांगों में परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों को शीघ्र ठीक करना, पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाना, हेल्प डेस्क की स्थापना, महाविद्यालय प्रशासन को समर्थ पोर्टल का लॉगइन और आईडी उपलब्ध कराना, सभी संकायों में पानी के फिल्टर लगाना और छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था करना शामिल है। इसके अलावा छात्रों ने सभी छात्रावासों का सुधारीकरण, रिक्त पदों पर शिक्षकों और सफाई कर्मियों की नियुक्ति, गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाओं का संचालन तथा छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की भी मांग उठाई।
इसे भी पढ़ें – नैनीताल हाई कोर्ट में सवाल, नाबालिग प्रेम मामलों में क्यों सिर्फ लड़के दोषी?
इधर, अनशनकारी छात्र पवन कुमार का अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।