बदरीनाथ हाईवे पर मध्यप्रदेश के यात्रियों की कार हादसे का शिकार, दो गंभीर, एक लापता

चमोली – बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मध्यप्रदेश के सात तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही कार अचानक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एक यात्री का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
कोतवाली ज्योतिर्मठ के एसएसआई देवेंद्र पंत ने बताया कि कार गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर जा रही थी। इसी दौरान मारवाड़ी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में घायल यात्रियों को तुरंत उपचार के लिए ज्योतिर्मठ के सीएससी अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की सूची
अवतार सिंह (47 वर्ष), पुत्र जसवंत सिंह, निवासी राजपुर, थाना करेरा, शिवपुरी — गंभीर रूप से घायल, रेफर गोपेश्वर।
बद्री प्रसाद (75 वर्ष), पुत्र चंदन सिंह, निवासी खेरा कोटिया, थाना करेरा, शिवपुरी — गंभीर रूप से घायल, रेफर गोपेश्वर।
हरनाम सिंह, पुत्र श्री नाम सिंह, निवासी ग्राम सुनारी, थाना सुनारी, जिला शिवपुरी — उपचाराधीन सीएससी ज्योतिर्मठ।
इसे भी पढ़ें – सहस्रधारा में बादल फटने के बाद जख्मी पहाड़ों से बच्चों को लेकर भागे लोग
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोपेश्वर रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और लापता यात्री की तलाश भी की जा रही है।