चमोली में मूसलाधार बारिश: बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, देवाल क्षेत्र की अधिकांश सड़कें बंद

चमोली/देवाल – लगातार बारिश के बीच बदरीनाथ राजमार्ग के पुराने और नए भूस्खलन ज़ोन फिर सक्रिय हो गए हैं। चमोली जनपद की सीमा कमेड़ा में रविवार तड़के भारी मलबा गिरने से सुबह 5 से 9 बजे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। रोजाना चलने वाले वाहनों से यात्रा कर रहे लोग घंटों फंसे रहे। एनएच ने दोनों ओर से मशीनें लगाकर मलबा हटाया और मार्ग अस्थायी रूप से खोला, लेकिन दलदल के कारण छोटे वाहनों के फंसने का ख़तरा बना हुआ है।
कमेड़ा पर बढ़ा जोखिम, दीवार भी असुरक्षित
कमेड़ा भूस्खलन क्षेत्र में पहाड़ी से लगातार मिट्टी–पत्थर गिर रहे हैं। गधेरे का रूख पलटने से सुरक्षित इलाकों तक में कटाव का खतरा बढ़ गया है और राजमार्ग की सुरक्षा दीवार भी जलस्रोत के तेज प्रवाह से प्रभावित हो रही है। पिछले दो वर्षों में निकासी व्यवस्था सुधारने व सुरक्षा कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हर बरसात में भूस्खलन और तेज़ हो रहा है। पास के कमेड़ा गांव की नापभूमि इसकी जद में आ रही है और विशालकाय चीड़ के पेड़ राजमार्ग पर अनहोनी का खतरा बढ़ा रहे हैं।
इसी तरह गलनाऊं, चट्टवापीपल और उमट्टा पुलिया के भूस्खलन ज़ोन भी थोड़ी बारिश में रफ्तार पर ब्रेक लगा रहे हैं।
देवाल–पिंडरघाटी: दो दिन से थराली–देवाल मार्ग बंद, 200 से अधिक वाहन फंसे
पिंडरघाटी में बरसात के चलते आपदा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। थराली–देवाल मोटर मार्ग सहित ज्यादातर संपर्क मार्ग दो दिन से बंद हैं। ग्वालदम राजमार्ग के दोनों ओर 200 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। परिवहन निगम की दिल्ली–देवाल और देहरादून–देवाल रूट की बसें भी देवाल में खड़ी हैं।
नंदकेसरी–ग्वालदम सड़क पर सरकोट के पास पेड़ और बोल्डर गिरने से लंबा जाम लग गया।
इसे भी पढ़ें – ऊधमसिंह नगर में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप, दो पर तहरीर
गांवों में आपूर्ति पर असर
वाण गांव के सुरेंद्र सिंह के अनुसार देवाल–लोहाजंग मोटर मार्ग ल्वाणी में भू-धंसाव से 15 दिन से बंद है, जिससे वाण, लोहाजंग सहित पांच गांवों में खाद्यान्न किल्लत बढ़ने लगी है। हिमानी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत नेगी के मुताबिक देवाल–घेस मोटर मार्ग जनगोल में मलबा आने से दो दिन से बंद है और यहां आठ वाहन फंसे हैं।
हिमनी–बलाण मोटर मार्ग काली ताल से खैरगाड़ तक सप्ताहभर से क्षतिग्रस्त है, जबकि देवाल–खेता मार्ग सुयालकोट में लगातार भूस्खलन से बंद पड़ा है।
लोनिवि के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने बताया कि दैविक आपदा से क्षेत्र की अधिकांश सड़कें बंद हैं। ग्वालदम–नंदकेशरी मार्ग 12:30 बजे खोल दिया गया है, जबकि देवाल–थराली मार्ग खोलने के लिए जेसीबी से कार्य जारी है।