चमोली अतिवृष्टि : थराली में अब एसडीएम के ऑफिस के पीछे आया मलबा

चमोली अतिवृष्टि : थराली में अब एसडीएम के ऑफिस के पीछे आया मलबा

चमोली – शुक्रवार रात हुई भारी बारिश और गदेरे के उफान से थराली क्षेत्र में तबाही मच गई। चेपड़ों बाजार में तीसरे दिन सोमवार को रेस्क्यू कार्य शुरू हुआ। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं। अब तक 11 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक बुजुर्ग लापता हैं। लापता को खोजने का प्रयास जारी है।

राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी परिसर में आपदा राहत शिविर बनाया गया है। यहां प्रभावित दलीप राम, आरती और सावित्री देवी सहित कुल 29 लोग ठहरे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में भोजन, चिकित्सा, पेयजल और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आपदा से कोटडीप और राड़ीबगड़ इलाके में लोगों के घर और सामान मलबे में दब गए हैं। कई परिवार अब बेघर हो गए हैं।

थराली तहसील में एसडीएम कार्यालय के पीछे अचानक भारी मलबा आने से अफरातफरी मच गई। एसडीएम और कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए। सभी जरूरी पत्रावलियां सुरक्षित स्थान पर हटा दी गईं।

इसे भी पढ़ें – होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को बच्चों का दूध गर्म करने से नहीं करना होगा इनकार, यहाँ जानिए क्यों

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि आपदा से बाधित अधिकांश सड़कों को सुचारु कर लिया गया है और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है। जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में सभी आधारभूत व्यवस्थाएं बहाल की जाएंगी।

Saurabh Negi

Share