निकाय चुनाव तैयारियों के लिए चमोली डीएम ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

निकाय चुनाव तैयारियों के लिए चमोली डीएम ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

चमोली। जनपद में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान स्थलों पर बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करें और जहां मरम्मत की आवश्यकता हो, उसका प्रस्ताव तुरंत भेजें।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में बार के संचालन का समय के नए नियम लागू 

मतदान और मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं, जैसे कार्मिकों की डाटा एंट्री, प्रशिक्षण, रूट चार्ट, परिवहन, लेखन सामग्री, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मतगणना केंद्रों और मतदान स्थलों पर आयोग के मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग, प्रकाश और टैंट की व्यवस्था करने को भी कहा गया।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 10 नगर निकाय क्षेत्र हैं, जिनमें 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत शामिल हैं। नई नगर पंचायत के रूप में नंदानगर (घाट) को भी इसमें जोड़ा गया है। इन सभी क्षेत्रों में कुल 64 वार्ड, 63 मतदान केंद्र, और 80 मतदान स्थल हैं। जनपद में 53,349 मतदाता पंजीकृत हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह और अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यों को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

Read This News In English – Chamoli DM Holds Meeting with Nodal Officers Ahead of Municipal Elections

 

Saurabh Negi

Share