चमोली में अंधेरे और पानी की किल्लत, बिजली ठप होने से नेटवर्क भी बंद

चमोली में अंधेरे और पानी की किल्लत, बिजली ठप होने से नेटवर्क भी बंद

चमोली – चमोली में पिंडर घाटी के लोग पिछले दो दिन से परेशान हैं। रविवार दोपहर से थराली, देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी और पानी की टंकियां खाली हो गईं। मोबाइल नेटवर्क बंद होने से लोग अपनों से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। गड़बड़ी कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ और नलगांव के बीच 33 केवी लाइन में आई। नारायणबगड़ में सोमवार दोपहर बिजली आई, लेकिन थराली और देवाल के लोग अब भी इंतजार कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि रातभर अंधेरे में बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी हुई। पानी की मोटरें बंद होने से पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया। मोबाइल नेटवर्क ठप रहने से आपात स्थिति में संपर्क करना भी नामुमकिन हो गया।

इसे भी पढ़ें – मसूरी वन प्रभाग में पिलर गायब और अतिक्रमण पर केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि लाल माटी क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा आने से लाइन पूरी तरह टूट गई थी। इसके अलावा केंद्रीय टीम के हेलीकॉप्टर को कुलसारी हेलीपेड में उतारने के लिए भी लाइन हटानी पड़ी। मरम्मत का काम जारी है और जल्द ही पूरी आपूर्ति बहाल करने का प्रयास हो रहा है।

Saurabh Negi

Share