चमोली: सिवाई के मेठाणा तोक में ग्रामीणों ने रोका रेलवे का काम, विस्फोट से घरों में पड़ी दरारें

चमोली: सिवाई के मेठाणा तोक में ग्रामीणों ने रोका रेलवे का काम, विस्फोट से घरों में पड़ी दरारें

चमोली जिले के सिवाई के मेठाणा तोक में रविवार को ग्रामीणों ने रेलवे का कार्य रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरंग निर्माण के दौरान हो रहे विस्फोटों से उनके घरों में दरारें आ रही हैं। उन्होंने टनल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे परियोजना के लिए उनकी भूमि अधिग्रहित कर ली गई है, लेकिन उन्हें मुआवजा और रोजगार के वादे अब तक पूरे नहीं किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की घोषणा के बावजूद कंपनी ने गांव के केवल दो लोगों को ही रोजगार दिया है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि रेलवे निर्माण कार्य से गांव का जल स्रोत सूख गया है और प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण भी अब तक नहीं हुआ है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद रेलवे अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इसे भी पढ़ें – दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वनकर्मियों को मिलेगा आवासीय भत्ता

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने काम दोबारा शुरू करने से इनकार कर दिया।

Saurabh Negi

Share