चमोली के रतगांव में सड़क बंद, बीमार महिला को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स ऋषिकेश

चमोली के रतगांव में सड़क बंद, बीमार महिला को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स ऋषिकेश

चमोली – चमोली जिले के रतगांव में लगातार बारिश से दो दिन से सड़क बंद है। इस बीच गांव की एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सड़क संपर्क न होने के कारण उसे अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था। प्रशासन की मदद से महिला को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय बसंती देवी पत्नी सुजान सिंह पिछले दो दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं। सड़क बंद होने के चलते परिजन उन्हें समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके। हालत बिगड़ने पर गांव वालों ने प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें – देहरादून प्रेमनगर में छात्रों के विवाद के बाद हॉस्टल के बाहर फायरिंग, मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से आए दिन सड़कें बाधित हो जाती हैं, जिससे बीमार और बुजुर्गों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित सड़कों को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Saurabh Negi

Share