चमोली में टीएचडीसी परियोजना स्थल पर भूस्खलन, 12 मजदूर घायल, एक श्रीनगर रेफर

चमोली, 2 अगस्त — उत्तराखंड के चमोली जिले में टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के हेलंग स्थित डाइवर्जन साइट पर शनिवार सुबह भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। सुबह 10:45 बजे के करीब टनल व डाइवर्जन स्थल के ठीक ऊपर से अचानक भारी चट्टानें गिरने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 12 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के समय इनटेक टनल और डाइवर्जन साइड पर करीब 100 से अधिक मजदूर व अधिकारी कार्यरत थे। समय रहते सतर्कता बरती गई और अधिकांश लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि आठ मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि चार को गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मजदूर को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत व बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया था। मौके पर पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस की टीमें मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है, सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
घटना स्थल पर अलकनंदा नदी की धारा इस समय डाइवर्जन टनल के माध्यम से 300 मीटर क्षेत्र में मोड़ी गई है। एससीसी कंपनी इस 444 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही है।
घटना का वीडियो देखें
उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, विष्णु गाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर टूटी चट्टान… वीडियो में देखें भयानक मंजर।#Landslide #chamoli pic.twitter.com/cxCBv59znE
— Neha Bohra (@neha_suyal) August 2, 2025
गंभीर रूप से घायल
- प्रवीण प्रकाश (उर्गम, जोशीमठ)
- पवन सिंह (सौरमठ, टिहरी गढ़वाल)
- नत्थू राउत (करिया, झारखंड)
- आकाश (लखीमपुर खीरी, यूपी)
फर्स्ट एड के बाद कैम्प भेजे गए मजदूर
विशाल कुमार, दर्शन सिंह, सूरज, लखन पासवान, अनूप कुमार, सतीश मोदी, धनंजय मोदी, लाल सरदार — सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित कैंपों में भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें – आईटीआई गिरोह पर शिकंजा: गोलीकांड में 12 हिरासत में, मुख्य आरोपी अब भी फरार
जिला प्रशासन ने परियोजना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने को कहा है।