चंपावत में सेप्टिक टैंक में उतरे इंजीनियर और कारपेंटर की दम घुटने से मौत

चंपावत में सेप्टिक टैंक में उतरे इंजीनियर और कारपेंटर की दम घुटने से मौत

चंपावत – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में कल (रविवार) को बड़ा हादसा हो गया। कार्यदायी संस्था के साइट इंजीनियर और कारपेंटर सेप्टिक टैंक में घुसे, जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। मृतकों की पहचान घसियारामंडी निवासी 28 वर्षीय साइट इंजीनियर शिवराज चौहान पुत्र प्रेम सिंह और यूपी पीलीभीत के नौगवां बीसलपुर निवासी 24 वर्षीय कारपेंटर हसन पुत्र तौकीर रजा के रूप में हुई। दोनों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

साथी कर्मियों ने बताया कि पांच माह पहले बने इस सेप्टिक टैंक के तीनों चैंबर बारिश के कारण बंद थे। दोपहर में पहला चैंबर खोला गया, जिसके बाद शिवराज और हसन दूसरे टैंक में उतरे। वहीं जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों अचेत हो गए। काफी देर तक बाहर न आने पर अन्य कर्मियों ने उन्हें तलाशा और अचेत अवस्था में पाया।

इसे भी पढ़ें -रुड़की में छह पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

परिजनों और साथियों के मुताबिक, मृतक शिवराज अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं और वह अभी अविवाहित था। वहीं कारपेंटर हसन भी अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों की अचानक हुई मौत से परिवार और परिचित सदमे में हैं। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं और परिजनों को सूचना दे दी है।

Saurabh Negi

Share