Sports: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के मैच दुबई में होंगे, ICC ने दी मंजूरी

Sports: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के मैच दुबई में होंगे, ICC ने दी मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है। इस फैसले के तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। अगर टीम सेमीफाइनल या फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मैच भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही आयोजित किए जाएंगे। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से चल रहे गतिरोध को खत्म कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा, जिसमें 9 से 10 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे। यदि भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है, तो निर्णायक मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में होगा।

संभावित शेड्यूल
हाल ही में सामने आए संभावित कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा। ग्रुप चरण का अंतिम मैच भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

भारत के मैचों की जगह बदली
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और यूएई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई बैठक के बाद भारतीय टीम के मुकाबलों के लिए दुबई को चुना गया। सुरक्षा चिंताओं के कारण भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने में असमर्थता जताते हुए बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल की मांग की थी, जिसे अब लागू किया गया है।

ग्रुप विभाजन

  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश।
  • ग्रुप बी: अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड।

admin

Share