चारधाम यात्रा: ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय से ग्रीन कार्ड जारी, पहले दिन 21 वाहन पंजीकृत

चारधाम यात्रा की तैयारी के तहत ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में शुक्रवार से व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बनना शुरू हो गए। पहले दिन 21 ग्रीन कार्ड जारी किए गए। इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार और हवन भी आयोजित किया गया।
ग्रीन कार्ड वितरण का शुभारंभ संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी और (प्रवर्तन) अनिता चमोला ने किया। अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा या अन्य पर्यटन स्थलों जैसे तुंगनाथ व चोपता जाने वाले सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनाना अनिवार्य है।
यात्रा मार्ग पर स्थित चेक पोस्ट यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व से सक्रिय हो जाएंगी। इन चेक पोस्टों पर ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की तैनाती संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा की जाएगी।