चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने धार्मिक मामलों को पर्यटन विभाग में मर्ज करने पर जताई आपत्ति

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक मामलों को पर्यटन विभाग के अधीन करने के निर्णय पर आपत्ति जताई है। साथ ही, आगामी चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने के किसी भी प्रयास का विरोध करने की घोषणा की है।
शुक्रवार को देहरादून के एक होटल में महापंचायत की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेश सेमवाल ने की। बैठक में तय किया गया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने धर्मस्व विभाग को पर्यटन विभाग में मर्ज किया है, जिस पर महापंचायत ने असहमति जताई है।
इसके अलावा, केदारनाथ हेली सेवा प्रदाता कंपनियों की अनियमितताओं पर भी नाराजगी जताई गई। महापंचायत ने सरकार से मांग की कि हेलीकॉप्टर सेवाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उनके समीप ही विजिलेंस कार्यालय स्थापित किया जाए।