RFID टैग और डिजिटल सूचना से सजेगी चारधाम यात्रा, CS ने की समीक्षा

चारधाम यात्रा को व्यवस्थित और स्मार्ट बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब यात्रा मार्गों पर सभी दुकानदारों, घोड़ा-खच्चर और कंडी संचालकों को RFID टैग दिए जाएंगे। साथ ही, मार्ग में जाम या दुर्घटना की स्थिति में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से यात्रियों को रीयल टाइम सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने यात्रा मार्गों पर स्वच्छता को प्राथमिकता देने, संभावित भूस्खलन स्थलों के त्वरित उपचार और सूचना संप्रेषण के प्रभावी माध्यमों को लागू करने के निर्देश दिए। जब तक डिजिटल बोर्ड पूरी तरह स्थापित नहीं हो जाते, तब तक बल्क SMS और WhatsApp संदेशों के जरिये यात्रियों तक जरूरी जानकारी पहुंचाई जाएगी।
बैठक में सचिव शैलेश बगोली समेत वरिष्ठ अधिकारी और चारधाम क्षेत्रों के जिलाधिकारियों ने भी भाग लिया।