चारधाम शीतकालीन यात्रा पर 25% छूट: मुख्यमंत्री धामी ने यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

चारधाम शीतकालीन यात्रा पर 25% छूट: मुख्यमंत्री धामी ने यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने घोषणा की कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में ठहरने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और इस यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके लिए पंच बद्री, पंच केदार और शीतकालीन प्रवास स्थलों के आस-पास के क्षेत्रों को विकसित करने के निर्देश दिए गए। यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय उत्पाद उपहार के रूप में प्रदान करने पर भी जोर दिया गया, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

चारधाम यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पिछले वर्ष की चुनौतियों और उनके समाधान पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने यात्रा मार्गों पर पार्किंग की सुविधाएं, सड़कों, स्वच्छता, पेयजल, और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चारधामों की बढ़ती श्रद्धालु संख्या को ध्यान में रखते हुए कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने और आसपास के पौराणिक स्थलों के विकास की बात कही। उन्होंने यमुनोत्री दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्गों पर कार्य तेज करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी योजनाएं बनाने के निर्देश भी दिए।

इसे भी पढ़ें – मंगलौर: बरात की कार हादसे का शिकार, दो की मौत, दो घायल

बैठक में हरिद्वार अर्द्धकुंभ, गंगा और शारदा कोरिडोर, नंदा देवी राजजात यात्रा, और कैंची धाम में सुविधाओं को बेहतर करने पर भी चर्चा की गई। परिवहन विभाग को प्रयागराज कुंभ के लिए विशेष परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव  आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  आर. के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज पाण्डेय, बृजेश कुमार संत,  एच.सी. सेमवाल,  विनय शंकर पाण्डेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक  ए.पी अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी एवं वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

Saurabh Negi

Share