चारधाम यात्रा मार्ग का स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने किया पुनः निरीक्षण

चारधाम यात्रा मार्ग का स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने किया पुनः निरीक्षण

चमोली, 9 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चिकित्सा स्वास्थ्य, सिंचाई और बदरीनाथ के लिए नोडल अधिकारी सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने मंगलवार को चमोली जिले में व्यापक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क़मेड़ा से लेकर श्री बदरीनाथ तक स्वास्थ्य सुविधाओं, सड़कों की स्थिति, पार्किंग स्थलों, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग केंद्रों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं।

निरीक्षण के दौरान ADM विवेक प्रकाश, SDM चमोली राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, NH, BRO और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गौचर से बदरीनाथ तक स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
डॉ. कुमार ने सबसे पहले गौचर में रजिस्ट्रेशन केंद्र और PHC, कर्णप्रयाग में मेला मैदान और ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। उन्होंने दवाओं, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। CMO को निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं का भंडारण सुनिश्चित किया जाए और डॉक्टरों की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने चमोली जिले में जल्द ही डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

यात्रा मार्ग पर 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट और 50 स्क्रीनिंग सेंटर होंगे स्थापित
डॉ. कुमार ने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग पर कुल 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (MRP) और 50 स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में चमोली में 3 MRP और 5 स्क्रीनिंग सेंटर हैं, जिन्हें और बढ़ाया जा रहा है। सभी स्क्रीनिंग केंद्रों पर 13 भाषाओं में स्वास्थ्य परामर्श पर्चे अनिवार्य रूप से वितरित किए जाएंगे, जिनमें ऊंचाई से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं, कोविड सावधानियां और आहार संबंधी सलाह शामिल होंगी।

भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण और सड़क मरम्मत के निर्देश
डॉ. कुमार ने रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ और चमोली के क़मेड़ा में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की खराब स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क़मेड़ा में ब्लैकटॉपिंग कार्य 20 दिनों में पूरा करने और सिरोबगड़ के लिए स्थायी समाधान का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई कृमिनाशक दवा, राज्यभर में चलाया गया जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा व आपदा प्रबंधन पर विशेष फोकस
NH-07 के पागल नाला क्षेत्र में स्थायी समाधान की योजना बनाकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। नंदप्रयाग के पार्थदीप में अस्थायी ट्रीटमेंट और मलबा हटाने का कार्य 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जोगीधारा क्षेत्र में बीआरओ को सड़क की मजबूती और मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए गए।

राज्य सरकार की प्रतिबद्धता: स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा
डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए धार्मिक, पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु स्वास्थ्य सेवा, आपदा प्रबंधन, पंजीकरण प्रणाली और पर्यावरणीय संतुलन पर एक साथ काम कर रही है। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए और लापरवाही को यात्रा में बाधा मानते हुए गंभीर कार्रवाई की चेतावनी दी।

Saurabh Negi

Share