विकासनगर में चारधाम यात्रा पंजीकरण काउंटर शुरू, हरबर्टपुर बस अड्डे पर यात्रियों के लिए नई सुविधाएं

विकासनगर में चारधाम यात्रा पंजीकरण काउंटर शुरू, हरबर्टपुर बस अड्डे पर यात्रियों के लिए नई सुविधाएं

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरबर्टपुर में गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए विकासनगर में भी पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए धूप से बचाव हेतु जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं और परिसर में दरियां व कूलर की व्यवस्था की जा रही है।

पिछले वर्ष आई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस बार 25-25 हजार लीटर की दो स्थायी पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं और पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण भी किया जा रहा है। एडीएम केके मिश्रा ने हाल ही में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जबकि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल कमिश्नर ने 27 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।

admin

Share