Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मई के ऑनलाइन स्लॉट फुल

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए मई माह के सभी ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल हो चुके हैं। हालांकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए अभी भी स्लॉट उपलब्ध हैं। इस बार आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण की सीमा बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं जिन तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं, उनके लिए 28 अप्रैल सुबह सात बजे से ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।
अब तक चारधाम यात्रा के लिए 20 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें केदारनाथ के लिए 6.82 लाख, बदरीनाथ के लिए 6.01 लाख, गंगोत्री के लिए 3.55 लाख, यमुनोत्री के लिए 3.24 लाख और हेमकुंड साहिब के लिए 34,633 पंजीकरण किए गए हैं।