चारधाम यात्रा 2025 के पंजीकरण में पहले ही दिन 1.65 लाख का आंकड़ा पार, केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक रुझान

चारधाम यात्रा 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होते ही पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा रुझान केदारनाथ धाम के लिए देखा गया, जहां पहले ही दिन 53,570 श्रद्धालुओं ने यात्रा की अनुमति प्राप्त की। इसके अलावा बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के लिए भी हजारों श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। पर्यटन विभाग ने गुरुवार सुबह सात बजे पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल एप को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया था। विभाग के सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक इस बार भी श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है और पोर्टल पूरी तरह सुचारू रूप से काम कर रहा है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार यात्रा पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया है।
इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलेंगे। इसके बाद श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धामों की ओर प्रस्थान करेंगे। राज्य सरकार और पर्यटन विभाग ने यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
पर्यटन विभाग के अनुसार, पहले दिन की पंजीकरण संख्या इस प्रकार रही:
- केदारनाथ धाम: 53,570 पंजीकरण
- बदरीनाथ धाम: 49,385 पंजीकरण
- गंगोत्री धाम: 30,933 पंजीकरण
- यमुनोत्री धाम: 30,224 पंजीकरण
- हेमकुंड साहिब: 1,180 पंजीकरण
इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 की यात्रा में पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक तीर्थयात्रियों का आगमन होगा। पर्यटन विभाग का कहना है कि समय पर पंजीकरण और तैयारियों से यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
हेली सेवा के लिए भी तैयारियां पूरी
केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से नौ निजी एविएशन कंपनियों के जरिए हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा। हेली सेवा का टिकट बुक करने के लिए भी चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि हेली सेवाओं के संचालन में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी और अप्रैल के पहले सप्ताह में ही बुकिंग खोली जाएगी।
ऐसे करें पंजीकरण
पर्यटन विभाग ने इस बार पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाया है। श्रद्धालु विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in और मोबाइल एप Tourist Care Uttarakhand के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तकनीकी समस्या या सहायता के लिए विभाग ने 24 घंटे सक्रिय टोल फ्री नंबर 0135-1364 भी जारी किया है।
चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक यात्राओं में से एक मानी जाती है। पिछले वर्ष भी यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और इस बार पहले ही दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि यह संख्या इस साल और भी अधिक हो सकती है।