Chardham Yatra 2025: यात्रा मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड और क्यूआर कोड से मिलेगी पूरी जानकारी

चारधाम यात्रा 2025 के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा मार्ग पर फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर क्यूआर कोड भी उपलब्ध हैं। इन्हें स्कैन कर यात्री पार्किंग, डायवर्जन, स्थान, खोया पाया केंद्र, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जिला दूरभाष संपर्क सूची जैसी जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर फ्लैक्स बोर्ड लगाए हैं। इससे यात्रियों को बिना पूछे ही जरूरी अपडेट मिल जाएंगे। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यह डिजिटल व्यवस्था शुरू की गई है।