चारधाम यात्रा 2025: कल से शुरू होंगे पंजीकरण, आधार अनिवार्य; स्वास्थ्य सेवाओं में भी बड़े सुधार

देहरादून। चारधाम यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण कल से शुरू हो जाएंगे। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण के समय यात्रियों को आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी होगा। इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन और 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इससे बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थयात्रियों को असुविधा नहीं होगी।
हरिद्वार, ऋषिकेश समेत यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यात्रा के शुरुआती 15 दिनों तक ये केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस बार यात्रा से जुड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंध भी मजबूत किए गए हैं। सरकार ने चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के लिए 154 एंबुलेंस, हेलिकॉप्टर और बोट एंबुलेंस तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल से यात्रियों की स्वास्थ्य निगरानी की जाएगी। केदारनाथ में 17 बेड और बदरीनाथ में 45 बेड के अस्पताल संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त यात्रा मार्गों पर 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी तैनाती की जाएगी।
पर्यटन विभाग ने यात्रियों से यात्रा से पहले आधार प्रमाणित पंजीकरण, सही स्वास्थ्य जानकारी देने और आवश्यक दवाइयां व ऊनी कपड़े साथ रखने की अपील की है। हेलीकॉप्टर टिकट के लिए केवल heliyatra.irctc.co.in पोर्टल से ही बुकिंग करने और किसी अनधिकृत व्यक्ति से बचने की सलाह दी गई है। यात्रियों से स्वच्छता और सुरक्षित यात्रा नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है।