चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, पांच दिन में सात लाख से अधिक पंजीकरण

देहरादून, 25 मार्च 2025 – आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुखबा और हर्षिल से शीतकालीन यात्रा के प्रमोशन के बाद 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। महज पांच दिनों में सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 मार्च से ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से शुरू की गई थी। मात्र पांच दिनों में 7,12,345 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है।
- गंगोत्री के लिए अब तक 1,75,000 पंजीकरण
- यमुनोत्री धाम के लिए 1,60,000 से अधिक श्रद्धालु पंजीकृत
- केदारनाथ के लिए सबसे अधिक 2,50,000 से अधिक पंजीकरण
- बदरीनाथ धाम के लिए 1,27,345 पंजीकरण
सरकार के अनुसार, इस बार पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप और टोल-फ्री नंबर के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है।
इस बार अधिक दिनों तक चलेगी यात्रा
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार यात्रा के लिए अधिक समय मिलेगा।
- 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हुई थी और रिकॉर्ड 56.18 लाख यात्री पहुंचे थे।
- 2024 में यह यात्रा 10 मई से शुरू हुई, जिससे यात्रा अवधि कम रही, बावजूद इसके 48.04 लाख श्रद्धालु पहुंचे।
- 2025 में यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिससे अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा 2025: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावे, मगर जमीनी चुनौतियां भी बरकरार
चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां
✅ गंगोत्री-यमुनोत्री – 30 अप्रैल
✅ केदारनाथ धाम – 02 मई
✅ बदरीनाथ धाम – 04 मई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। चारधाम यात्रा की प्रबंधन व्यवस्था ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं का भरोसा बढ़ाया है और इस बार भी यात्रा को सुगम बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।