चारधाम यात्रा 2025: शुरुआती एक माह तक नहीं होंगे वीआईपी दर्शन

देहरादून – चारधाम यात्रा के पहले महीने में आम श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार प्रदेश सरकार ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के सचिव और गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि यात्रा के शुरुआती एक महीने तक किसी भी वीआईपी के लिए विशेष दर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, यदि कोई वीआईपी आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में लगकर दर्शन करना चाहता है, तो उसका स्वागत किया जाएगा।
आयुक्त गढ़वाल ने बताया कि हर साल यात्रा के शुरुआती दिनों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। वीआईपी दर्शन की वजह से आम श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ता है और कई बार अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। इसी कारण इस बार यात्रा शुरू होने के पहले एक महीने तक वीआईपी दर्शन को प्रतिबंधित किया गया है।
हालांकि, प्रशासन परिस्थितियों के अनुसार निर्णय में बदलाव भी कर सकता है। यदि यात्रा के दौरान किसी समय धामों में भीड़ कम होती है, तो वीआईपी दर्शन पर पुनर्विचार किया जा सकता है। इसके अलावा, यात्रा मार्गों पर हर 10 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस बल और मोबाइल टीम तैनात की जाएगी, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, पांच दिन में सात लाख से अधिक पंजीकरण
यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने यात्रा मार्गों पर होल्डिंग एरिया भी चिन्हित किए हैं, जहां श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। पांच अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद अंतिम व्यवस्थाओं को अमल में लाया जाएगा।