Chardham Yatra: बच्चों से बुजुर्गों तक उत्साह, 0–15 आयु वर्ग में 1.11 लाख पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए इस बार हर आयु वर्ग में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 0 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में 1,11,298 बच्चों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 2.58 लाख तीर्थयात्रियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है।
पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर अब तक कुल 19 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या 20 से 70 वर्ष के बीच के तीर्थयात्रियों की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार 90 वर्ष से ऊपर के 62 तीर्थयात्री भी यात्रा के लिए तैयार हैं, जबकि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग में 14,256 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है।
यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है और हर आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण की शुरुआत भी की जाएगी।