रुद्रप्रयाग छेनागाड़ आपदा: 13वें दिन भी लापता लोगों की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग छेनागाड़ आपदा: 13वें दिन भी लापता लोगों की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग – छेनागाड़ आपदा को 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन लापता लोगों की खोज अभी भी जारी है। बुधवार को पौकलैंड और जेसीबी से जमा मलबा हटाया गया। मलबे से रसोई गैस सिलेंडर और कई सामान मिले। वहीं, उछोला और भौर गांव के लापता दो लोगों के परिजनों ने अब कर्मकांड शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि अब सिर्फ मृत शरीर मिलने का इंतजार है।

यह आपदा 28 अगस्त की रात भारी बारिश से आई थी। बसुकेदार उप तहसील और जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर क्षेत्र का छेनागाड़ बाजार पूरी तरह तबाह हो गया था। इस तबाही में 15 दुकानें, कई मकान और वहां मौजूद नौ लोग सैलाब में बह गए थे। अब तक किसी का सुराग नहीं मिल सका है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे में बड़े-बड़े बोल्डर फंसे हैं, जिन्हें मशीनों से तोड़ना भी संभव नहीं है। सफाई में लगे मशीन संचालकों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें – श्रीनगर के मलेथा में ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्राधिकरण के फ्रीज जोन जीओ को निरस्त करने की मांग

इधर, बांसवाड़ा-बसुकेदार-छेनागाड़ मोटर मार्ग का सुधारीकरण तेजी से चल रहा है। प्रशासन को उम्मीद है कि अगले दो दिनों में सड़क बहाल हो जाएगी। वहीं, ग्राम पंचायत तालजामण के प्रभावित 176 लोग अब भी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं।

Saurabh Negi

Share