स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार उछले, ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

देहरादून, 6 अप्रैल 2025 — राजधानी देहरादून के छिद्दरवाला क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दोनों युवक उछलकर सामने चल रहे ट्रक के नीचे आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा छिद्दरवाला के पेट्रोल पंप के पास हुआ। सड़क पर ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी एक ही दिशा में जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही छिद्दरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। वहीं, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है और चालक की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में आयोजित रोबोटिक नी सर्जरी सप्ताह में 16 सफल घुटना प्रत्यारोपण
पुलिस द्वारा फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतकों की पहचान व परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।