मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में 26 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 26 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत ₹3916.85 लाख है। इनमें ₹2510.95 लाख की लागत से 13 योजनाओं का लोकार्पण और ₹1465.90 लाख की लागत से 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन योजनाओं में जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, शिक्षा, बाढ़ सुरक्षा, और आधारभूत संरचनाओं के विकास के कार्य प्रमुख हैं। जल आपूर्ति योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सड़कों के निर्माण और सुधार से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर संपर्कता मिलेगी, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
बाढ़ सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत बेलखेत क्षेत्र में बाढ़ से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा, बेलखेत में झूला पुल का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे चंपावत के स्थानीय लोगों को सुरक्षित आवागमन का साधन प्राप्त होगा। चम्पावत में निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी के नाम पर रखने की घोषणा की गई है, जिससे उनकी स्मृति को सम्मानित किया जा सके। इसके साथ ही, भारतीय सेना के शहीद कमांडो नवीन सिंह बिष्ट के नाम से ग्राम पंचायत दुधौली के खरकोडी मार्ग को नामित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए और जिला खनन न्यास निधि से पशुपालन विभाग को एक एंबुलेंस और पुलिस विभाग को आपदा प्रबंधन के तहत तीन मोटरसाइकिलें सौंपी गईं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंपावत की बेहतर कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया और उनकी सराहना की।
इसे भी पढ़ें – राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण का विधेयक मंजूर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी है। उन्होंने लखपति दीदी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और अन्य महिला केंद्रित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं और राज्य सरकार उनके हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है।