मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ लोक पर्व फूलदेई त्योहार मनाया

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ लोक पर्व फूलदेई त्योहार मनाया

संवाददाता, देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भागीरथीपुरम स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले लोक पर्व फूलदेई त्योहार मनाया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए।

छात्राओं ने घरों की देहरी पर डाले फूल और चावल

वसंत ऋतु के स्वागत में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहार फूलदेई का रंग चढ़ने लगा है। शनिवार को रायपुर भिलंग के जूनियर हाईस्कूल, अखंडवानी में शिक्षकों ने छात्रों के साथ फूलदेई मनाया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चे बांस की टोकरी में फ्यूंली, बुरांश, कचनार, गेंदे आदि फूल लेकर पहुंचे। बच्चों ने स्थानीय लोग के घर-घर जाकर देहरी पर फूल-चावल डालकर खुशहाली की कामना की। इस दौरान बच्चों ने पारंपरिक गीत फूलदेई, छम्मा देई. जतुकै देला, उतुकै सही. दैणी द्वार, भर भकार. भी गाया। इन बच्चों को स्थानीय लोग ने चावल, गुड़ और रुपये भी भेंट किए। इससे पहले जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक सतीश घिल्डियाल ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चैत के महीने की संक्रांति को फूलदेई का पर्व हर साल मनाया जाता है।

admin

Leave a Reply

Share