उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, मचा हाहाकार, देखिए फोटो

जबरदस्त बारिश एवं बादल फटने के कारण उत्तरकाशी की खीर गंगा नदी में मुखबा से लगे धराली में भारी तबाही, खीर गंगा में अचानक आया मलबे का सैलाब, कई घर बहे, होटलों को भी भारी नुक़सान। कल्प केदार मंदिर के साथ साथ पूरा बाजार भी आपदा में समा गया।