देहरादून का मियांवाला अब रामजीवाला, उत्तराखंड में 15 स्थानों के नाम बदलने की मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

देहरादून का मियांवाला अब रामजीवाला, उत्तराखंड में 15 स्थानों के नाम बदलने की मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार जिलों—हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के 15 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह बदलाव जनभावनाओं और भारतीय संस्कृति के अनुरूप किया गया है। सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों में अपनी सांस्कृतिक पहचान को लेकर गर्व की भावना भी पैदा करेगी।

हरिद्वार में आठ स्थानों के नाम बदले गए

हरिद्वार जिले में जिन आठ स्थानों के नाम बदले गए हैं, उनमें औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर, गाजीवाली अब आर्य नगर, चांदपुर अब ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट अब मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली अब अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर अब नंदपुर, खानपुर अब श्री कृष्णपुर, और अकबरपुर फाजलपुर अब विजयनगर के नाम से जाना जाएगा।

देहरादून में चार स्थानों के नाम बदले

देहरादून जिले में मियांवाला अब रामजीवाला, पीरवाला अब केसरी नगर, चांदपुर खुर्द अब पृथ्वीराज नगर, और अब्दुल्ला नगर अब दक्ष नगर कहलाएगा।

नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी बदलाव

नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोलवलकर मार्ग कर दिया गया है। वहीं, उधम सिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी अब कौशल्या पुरी के नाम से जानी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह बदलाव भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक स्थलों के नाम भारतीय विरासत और महापुरुषों के नाम पर रखने से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। यह नाम केवल स्थानों की पहचान नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक होंगे।”

सरकार के इस फैसले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे ऐतिहासिक सुधार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे केवल नाम परिवर्तन की राजनीति करार दे रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों में इस फैसले को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां वर्षों से नाम बदलने की मांग उठती रही है।

Saurabh Negi

Share