बाल संवाद में बोले मुख्यमंत्री धामी: “उत्तराखंड अब खेलभूमि के रूप में बना रहा पहचान”

बाल संवाद में बोले मुख्यमंत्री धामी: “उत्तराखंड अब खेलभूमि के रूप में बना रहा पहचान”

टनकपुर/चम्पावत, 6 जुलाई – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बाल संवाद कार्यक्रम के तहत चम्पावत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल गतिविधियों, संसाधनों व प्रशिक्षण की स्थिति की जानकारी ली और मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के प्रभावों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने रा.इ.का. चम्पावत के गौरव, रा.इ.का. पाटी की प्रीति, रा.बा.इ.का. टनकपुर की कंचन, रा.इ.का. चौमेल के सागर एवं रा.बा.इ.का. चम्पावत की मोनिका से बातचीत की। छात्रों ने बताया कि वे नियमित रूप से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना का लाभ ले रहे हैं, जिससे उन्हें प्रशिक्षण, संसाधन व प्रोत्साहन मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में सवा लाख निष्क्रिय राशन कार्डों के आधार पर आयुष्मान कार्ड बना दिए, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्तराखंड न सिर्फ देवभूमि है, बल्कि अब ‘खेलभूमि’ भी बन रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान प्राथमिकता दें। उन्होंने अनुशासन, समय प्रबंधन और मेहनत को जीवन का मंत्र बताते हुए कहा कि युवा ही अमृतकाल के असली सारथी हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने राज्य की खेल नीति और उदीयमान खिलाड़ी योजना को युवाओं के सर्वांगीण विकास का आधार बताया।

कार्यक्रम में चम्पावत, पाटी, टनकपुर, चौमेल और चमदेवल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण शामिल हुए।

Saurabh Negi

Share