ज्योतिर्मठ में सीएम धामी का प्रचार, विकास कार्यों पर दिया जोर

ज्योतिर्मठ में सीएम धामी का प्रचार, विकास कार्यों पर दिया जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के गोपेश्वर में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों पर जोर दिया।

सीएम धामी ने बताया कि बिजली उत्पादन से संबंधित रिसर्च का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

ज्योतिर्मठ के पुनर्विकास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने पलायन जैसी समस्याओं के समाधान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

admin

Share