युवा दिवस पर सीएम धामी ने स्वदेशी संकल्प रन को दिखाई हरी झंडी, युवाओं से स्वदेशी अपनाने का आह्वान

युवा दिवस पर सीएम धामी ने स्वदेशी संकल्प रन को दिखाई हरी झंडी, युवाओं से स्वदेशी अपनाने का आह्वान

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गांधी पार्क से स्वदेशी संकल्प रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले संस्थानों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।

सीएम धामी ने युवाओं से ‘वोकल फॉर लोकल’ को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे अभियानों को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देने और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।

इसे बह पढ़ें – खटीमा के सुरई रेंज में बाघ का हमला, बग्गा क्षेत्र में ग्रामीण की मौत

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल, भाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार, पार्टी पदाधिकारी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share