मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘एकता मार्च वॉकाथन’ का शुभारंभ, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून, 31 अक्टूबर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घंटाघर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘एकता मार्च वॉकाथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी अपनाने और नशामुक्त उत्तराखंड का संकल्प भी दिलाया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल का अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण ही आज के सशक्त भारत की नींव है। उनके अथक प्रयासों से ही देश की 560 से अधिक रियासतों का विलय संभव हो सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘वॉकाथन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम 16 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में 8–10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी, जिसके माध्यम से नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह वॉकाथन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ‘एकता में विविधता’ का प्रतीक है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्य, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, सविता कपूर, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, समेत छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सामाजिक संगठनों और पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड सरकार ने दंत चिकित्सकों को दी SDACP सुविधा, आदेश जारी
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 16 नवंबर तक डोईवाला, विकासनगर समेत विभिन्न स्थानों पर ‘एकता मार्च’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।



