मुख्यमंत्री धामी का अधिकारियों को निर्देश – आपदा प्रबंधन और जनसुविधाओं पर रहे विशेष फोकस

मुख्यमंत्री धामी का अधिकारियों को निर्देश – आपदा प्रबंधन और जनसुविधाओं पर रहे विशेष फोकस

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं पर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को त्वरित राहत और सुरक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि बरसात के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और चारधाम यात्रा सुचारु रूप से संचालित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को मानकानुसार त्वरित सहायता मिले। जिलाधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करें और डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों से बचाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नदी-नालों के पास निर्माण पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन हो और नियम तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

धामी ने कानून व्यवस्था पर भी जोर देते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ाई जाए और अनधिकृत पहचान पत्र बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही गौवंश संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए और गांवों-शहरों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान की विस्तृत तैयारी करने के निर्देश भी दिए। प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता कार्यक्रम में जिलाधिकारी की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

इसे भी पढ़ें – श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने देहरादून में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया

मुख्यमंत्री ने 1905 सीएम हेल्पलाइन और 1064 एंटी करप्शन कैंपेन को सक्रिय रखने पर जोर दिया। नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ और सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share