जौलजीबी मेला उद्घाटन में CM धामी की बड़ी घोषणाएँ, सीमांत क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएँ

पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भारत–नेपाल सीमा पर स्थित काली और गोरी नदियों के संगम पर लगे ऐतिहासिक जौलजीबी मेले का विधिवत उद्घाटन किया। सदियों से आयोजित यह मेला भारत–नेपाल के बीच सांस्कृतिक, पारंपरिक और आर्थिक संबंधों का प्रतीक माना जाता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मुनस्यारी, धारचूला और आसपास के क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणा की। इनमें गांव हूपली में झलूडी–पाल्याती सड़क, बगीचा–धारचूला कोट ट्रैकिंग रूट, मेला स्थल का विकास, पैया पौड़ी से नालालेख शिव मंदिर तक ट्रैक रूट, काला पानी से दशरथ पर्वत कुंड तक सड़क, सूरिंग गांव में आंतरिक CC रोड, सिमगाड़ नदी पर RCC पुल, और धारचूला में नया सैनिक विश्राम गृह शामिल हैं।
CM धामी ने कहा कि जौलजीबी मेला भारत–नेपाल की गहरी सांस्कृतिक साझेदारी को दर्शाता है। उन्होंने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए मेले के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सिल्वर जुबली समारोह में उत्तराखंड की मेलों की समृद्ध विरासत पर विशेष जोर दिया था और वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेयर की अवधारणा को प्रोत्साहित किया था।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के समग्र विकास के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। पिथौरागढ़ में 750 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। खेल महाविद्यालय में 34 करोड़ की लागत से आधुनिक बहुद्देश्यीय हॉल बन रहा है, वहीं बेरीनाग में 28 करोड़ रुपये का भव्य स्टेडियम जल्द बनने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी तैयार किया जा रहा है।
इसके अलावा, आस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस अड्डों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण भी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 327 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाएँ प्रगति पर हैं।
नैनी सैनी एयरपोर्ट के विस्तार पर 450 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं और भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और स्व–रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। भर्ती प्रक्रियाएँ पारदर्शी और मेरिट आधारित की गई हैं ताकि प्रतिभा को उचित अवसर मिल सके।
मेले के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक हरीश धामी, विधायक बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




