खटीमा दौरे पर सीएम धामी ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

खटीमा दौरे पर सीएम धामी ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र खटीमा के दौरे के दूसरे दिन जनसमस्याओं की समीक्षा की। लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसंवाद से पहले मुख्यमंत्री लोहियाहेड हेलीपैड पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कैंप कार्यालय पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण से जुड़े मामलों में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए और हर समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें – RERA की सख्ती: परियोजनाएं आरडब्ल्यूए को न सौंपने पर 163 प्रमोटरों को नोटिस

इस दौरान रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, डीएफओ हिमांशु बगड़ी, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी और एसडीएम तुषार सैनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share