नैनीताल में विकास को मिली रफ्तार, CM धामी ने 112 करोड़ के 17 प्रोजेक्टों का शुभारंभ और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल जिले के लिए 112.34 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की। लेटिबुंगा, धौलाड़ी ब्लॉक स्थित हिमालयन गिरी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 17 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल सुविधाओं को मजबूत करना है।
मुख्यमंत्री ने 70.73 करोड़ रुपये की लागत से बनी 8 योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें सैनिटोरियम–अल्मोड़ा मार्ग (भवाली बाईपास भाग-1) के 4.53 करोड़ रुपये के डामरीकरण कार्य, सैनिटोरियम–नैनीबंद मार्ग (भवाली बाईपास भाग-2) के 11.62 करोड़ रुपये के उन्नयन, और भीमताल बाईपास मोटर मार्ग के 7.95 करोड़ रुपये के सुधार कार्य शामिल हैं। उन्होंने 16.62 करोड़ रुपये की भीमताल–खुटानी–छाफी–परमपुरी–धनाचूली सड़क उन्नयन परियोजना का भी शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को भी महत्वपूर्ण मजबूती मिली। CM ने 19.48 करोड़ रुपये की लागत से बनी 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन किया। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज, हल्दुचौक में 8.43 करोड़ रुपये की लाइब्रेरी और मल्टीपर्पज़ हॉल की शुरुआत की। पुचड़ी गांव में 1.46 करोड़ रुपये से बने आवारा पशु आश्रय स्थल तथा भिमताल के जडापानी सरकारी स्कूल में 61.38 लाख रुपये की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और विज्ञान लैब का भी शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री ने 41.60 करोड़ रुपये की 9 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें सरकारी कॉलेज लालकुआं में 5.35 करोड़ रुपये की परीक्षा भवन निर्माण परियोजना, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज की बाउंड्री दीवार (97.72 लाख), इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 1.5 करोड़ रुपये की टेंसाइल शेड और पूल कवरिंग कार्य शामिल हैं। इसके अलावा झाड़गांव में स्कूल भवन (46.54 लाख), ओखलकांडा में ऑडिटोरियम (75 लाख), रामनगर में टाइप-4 आवास (45 लाख), बेटालघाट में 9.81 करोड़ रुपये की दुनिखाल–राठीघाट सड़क और 8.19 करोड़ रुपये की पैंगोट–दैचौरी सड़क निर्माण योजना का भी शिलान्यास किया गया। गौलापार स्टेडियम में बाढ़ सुरक्षा कार्य को भी मंजूरी दी गई।
CM ने कहा कि ये परियोजनाएँ जिले में बेहतर कनेक्टिविटी, स्थानीय विकास और आवश्यक सेवाओं को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएँगी।




