मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता संवाद को किया मजबूत, अधिकारियों को फीडबैक सिस्टम सुधारने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता संवाद को किया मजबूत, अधिकारियों को फीडबैक सिस्टम सुधारने के निर्देश

देहरादून (11 नवंबर): राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से सीधा संवाद और अधिक सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। मंगलवार को उन्होंने मुख्य सेवक सदन, सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की शिकायतें और सुझाव सुने।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से प्राप्त शिकायतों और मांगों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा फीडबैक प्रणाली को और मजबूत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद मंच प्रशासन को जनता के और करीब लाने का माध्यम हैं।

धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शिकायत निस्तारण प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने पर भी जोर दिया, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

राज्य के रजत जयंती वर्ष के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जन सहभागिता और संवाद को सशक्त करने का अवसर है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जनता से प्राप्त सुझावों और फीडबैक को नीति निर्माण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  – उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव 20 नवंबर को, 33 हजार से अधिक सीटें खाली

उन्होंने लोगों से राज्य के विकास कार्यों में सकारात्मक योगदान देने और रचनात्मक सुझाव देने की अपील की। धामी ने कहा कि सरकार की प्रत्येक नीति और निर्णय का लक्ष्य जनकल्याण और उत्तराखंड का समग्र विकास है।

Saurabh Negi

Share