जनशिकायतों में लापरवाही पर सीएम धामी सख्त, अफसरों पर गिरेगी गाज

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनशिकायतों के निवारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को नई दिल्ली से वर्चुअल समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 में लंबित शिकायतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और समय पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का समय पर निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व, शिक्षा और वन विभाग में सबसे अधिक शिकायतें लंबित हैं, जिसे लेकर अधिकारियों से जवाबतलबी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर उनके सभी देयों का भुगतान एक माह के भीतर किया जाए। सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करें और समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।