यूसीसी आभार सम्मेलन में बोले सीएम धामी – बाबा साहब का जीवन ही देश के लिए संदेश

हरिद्वार के भेल परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित यूसीसी आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन ही एक संदेश है, जिसने न केवल उन्हें बल्कि करोड़ों वंचितों, शोषितों और पीड़ितों को न्याय की राह दिखाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में ही यह सुनिश्चित किया कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व भारतीय गणराज्य के मूल स्तंभ होंगे। सीएम ने बाबा साहब को युगद्रष्टा बताते हुए कहा कि वे गुलाम भारत में जन्मे, लेकिन अपने संकल्प और ज्ञान से उन्होंने सामाजिक परिवर्तन की दिशा तय की।
कार्यक्रम में लोगों की बड़ी भागीदारी को देखते हुए सीएम ने कहा कि यह बाबा साहब की सामूहिक चेतना में उपस्थिति का प्रतीक है। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों को देश के लिए प्रेरणा बताया।