सीएम धामी का ऐलान: आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’, सिंधु जल संधि रोक से पाकिस्तान को करारा जवाब

सीएम धामी का ऐलान: आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’, सिंधु जल संधि रोक से पाकिस्तान को करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम आतंकी हमले को निंदनीय बताते हुए कहा कि अब भारत की आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सख्ती से अमल होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद लिए गए कठोर निर्णयों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

सीएम धामी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि पर रोक लगाना पाकिस्तान को करारा जवाब है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”। इसके अलावा अटारी बॉर्डर बंद करने और अन्य कड़े कदमों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह फैसला आतंक को शह देने वालों के मंसूबों को तोड़ेगा और देश की सुरक्षा नीति को और भी मजबूत बनाएगा।

admin

Share