उत्तराखंड में अगले महीने से शुरू होगी सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड में अगले महीने से शुरू होगी सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड में पहली बार सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना को लागू किया जा रहा है। सरकार नए साल में अगले महीने से पात्र महिलाओं को योजना का लाभ देना शुरू करेगी। इस योजना के तहत अब तक 504 पात्र एकल महिलाओं की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही 331 अन्य पात्र महिलाओं की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय में हुई विभागीय बैठक के दौरान योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

बैठक में नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के 11 जिलों की लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार हो चुकी है। इन जिलों में 34,852 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राएं और 6,021 जन्म लेने वाली बालिकाएं शामिल हैं। सभी लाभार्थियों को धनराशि वितरित करने के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने शेष दो जिलों की लाभार्थी सूची को भी शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक अप्रैल से सेवानिवृत्ति पर एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। विभागीय मंत्री के अनुसार, आगामी वित्तीय वर्ष में इस राशि को और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

इसके अलावा प्रदेश सरकार वृद्ध महिलाओं के लिए एक नई योजना लाने की तैयारी कर रही है। मंत्री ने बताया कि वृद्ध महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य और भावनात्मक संबल देने के उद्देश्य से यह योजना तैयार की जा रही है। योजना का स्वरूप तय करने के लिए अधिकारी गांव-गांव जाकर सर्वे करेंगे और जरूरतमंद महिलाओं के सुझावों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – हाउस ऑफ हिमालयाज को बढ़ावा: कृषि निर्यात के लिए जिलों से सक्रिय भागीदारी के निर्देश

सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत पात्र महिलाओं को दो लाख रुपये की परियोजना पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

Saurabh Negi

Share