काम हुआ या कि नहीं? आज सीएम ने हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं से पूछा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर सीधे शिकायतकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने पूछा कि उनकी समस्याओं का समाधान हुआ या नहीं। इस पर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल से जुड़े सभी शिकायतकर्ताओं ने संतोष जताते हुए बताया कि पिछले निर्देशों के बाद उनका काम पूरा हो गया है।
पिछली समीक्षा बैठक में सीएम ने विभागों को तय समयसीमा में निस्तारण के निर्देश दिए थे। बुधवार को सीएम ने जानना चाहा कि क्या उन निर्देशों का असर हुआ। उत्तरकाशी की लक्ष्मी देवी ने बताया कि पारिवारिक पेंशन स्वीकृत हो गई है। रुद्रप्रयाग के जगदम्बा प्रसाद नौटियाल ने कहा कि मेडिकल बिल का भुगतान मिल गया है। नैनीताल के बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि जीपीएफ राशि भी जारी हो गई है। सभी ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ समीक्षा नहीं, शिकायतकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक लेना भी जरूरी है ताकि व्यवस्था पर वास्तविक नजर रखी जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के समाधान में देरी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, एडीजी ए.पी. अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।