सीएम तीरथ सिंह और महानिदेशक एसएस देशवाल ने किया खेल अकादमी का उद्घाटन

सीएम तीरथ सिंह और महानिदेशक एसएस देशवाल ने किया खेल अकादमी का उद्घाटन

नई टिहरी। कोटी कॉलोनी में साहसिक खेल अकादमी का उद्घाटन केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरण रिजिजू, सीएम तीरथ सिंह रावत और आइटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल ने किया। अकादमी का संचालन भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस कर रही है। उद्घाटन के मौके पर झील वाटर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। झील में कयाकिंग, केनोइंग, रोइंग, राफ्टिंग, बैंड, स्पीड मोटर बोट, सर्फिंग प्रतियोगिता का आयोजन। कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, आइटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल सहित कई मौजूद रहे।

साहसिक खेल अकादमी में अब आइटीबीपी के जवान न सिर्फ रोमांचक करतब दिखाएंगे, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षित करेंगे। वर्ष 2015 में कोटी कॉलोनी स्थित साहसिक खेल अकादमी तैयार हो गई थी, लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया था। अब पिछले वर्ष उत्तराखंड सरकार ने अकादमी के संचालन का जिम्मा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की औली विंग को दे दिया है।

अकादमी में इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

वाटर स्पोर्ट्स: वाटर पैरासिलिंग, स्कल्स, लाइफ सेविंग टेक्निक, क्याकिंग, कैनोइंग, वाटर स्कीइंग, बोर्ड हैंडलिंग और  स्कूबा डाइविंग।

एयरो स्पोर्ट्स: पैरासिलिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून।

admin

Leave a Reply

Share