सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गोरखपुर में आयोज‍ित जनता दर्शन में लोगों की समस्‍याएं सुनीं

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गोरखपुर में आयोज‍ित जनता दर्शन में लोगों की समस्‍याएं सुनीं

गोरखपुर, तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम भवन में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने लोगों की समस्‍याएं सुनीं और अपनी समस्‍याएं लेकर आईं महिलाओं के बीच गए तो कुछ मह‍िलाएं अपने बच्‍चों को गोद में ल‍िए म‍िलीं। सीएम ने बच्‍चों को दुलारा, कुछ बच्‍चों को अपने हाथ से चाकलेट ख‍िलाया और पूछा, स्‍कूल जाते हो न ? इसके बाद मह‍िलाओं के हाथ से आवेदन लेकर उसे पूरा पढ़ा और पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को उसपर त्‍वर‍ित कार्रवाई करने का आदेश द‍िया।

एक-एक फर‍ियादी के पास गए सीएम

मुख्यमंत्री सुबह करीब 7:45 बजे जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। वहां आए लोगों को लाइन में लगी कुर्सियों पर बैठाया गया था। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी के पास गए और उनका आवेदन लेते हुए समस्या सुनी। जनता दर्शन में मां के साथ आए एक लड़के से उन्होंने उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चाकलेट दिया। समस्या लेकर पहुंची एक अन्य महिला की गोद मे बैठे छोटे बच्चे को मुख्यमंत्री ने दुलारा और उससे पूछा चाकलेट लोगे, बच्चे ने हाथ बढ़ाया और मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने उसके दोनों हाथों में चाकलेट पकड़ा दिया।

अध‍िकार‍ियों को द‍िया समस्‍याओं के न‍िस्‍तारण का न‍िर्देश

जनता दर्शन में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। उन्हें दो स्थानों पर बैठाया गया था। मुख्यमंत्री ने करीब डेढ़ सौ लोगों से आवेदन लिया और अधिकारियों को समस्या के निराकरण का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं का समाधान थाने और तहसील स्तर पर ही किया जाए। करीब 500 से अधिक लोगों के आवेदन मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर एवं गोरखनाथ मंदिर कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह ने लिए।

घरेलू व‍िवाद से जुड़े मामले अध‍िक थे

150 में से करीब 30 से 40 मामले घरेलू विवाद से जुड़े थे। किसी को घर में हिस्सा न दिए जाने की समस्या थी तो किसी ने प्रताड़ित करने की शिकायत की। ज्यादातर मामले राजस्व एवं पुलिस विभाग से जुड़े थे। कई लोगों ने शिकायत की कि थाने पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने साथ चल रहे अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। सुबह करीब 8:30 बजे मुख्यमंत्री जनता दर्शन से वापस लौट गए। इससे पहले परंपरागत दिनचर्या के अनुसार मुख्यमंत्री ने सुबह गुरु गोरखनाथ का पूजन अर्चन किया। महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गौशाला में गए और गायों को गुड़ व चना खिलाया।

admin

Leave a Reply

Share