सीएम योगी ने ओवैसी को बताया था सपा का एजेंट, ओवैसी ने भी ट्वीट कर दिया जवाब

सीएम योगी ने ओवैसी को बताया था सपा का एजेंट, ओवैसी ने भी ट्वीट कर दिया जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर समाजवादी पार्टी और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है। सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां चेतावनी देता हूं, जो सीएए के खिलाफ भावनाओं को उकसाकर खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं, उन अब्बाजान और चचाजान से सरकार सख्ती से निपटना जानती है। ओवैसी को सपा का एजेंट बताकर कहा कि वे भावनाओं को भड़का रहे हैं। आज माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है। पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, पर हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस संबोधन के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी जवाबी हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ठोक देंगे वाले बाबा, मैं सिर्फ उनका एजेंट हूं जिन्होंने मुल्क को आजादी दिलाई और भारतीयों के नागरिकता को मजहब से परे रखा। उन्होंने कहा कि पहले भी कहा था, फिर कह रहे हैं सीएए और एनआरसी जैसे असंवैधानिक कानून लागू करोगे तो हम हर संवैधानिक जरिए से उसकी पुरजोर मुखालिफत करेंगे। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत के हर कोने में मुखालिफत करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कहा कि कानपुर, बुंदेलखंड का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी ने अंग्रेज़ी सल्तनत की चूलें हिलाईं तो बिठूर भी किसी से पीछे नहीं रहा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अकूत प्राकृतिक सम्पदाओं से परिपूर्ण होने के कारण एक विशेष क्षेत्र हो सकता था, लेकिन आज़ादी के बाद की सरकारों ने इसे लूटकर खोखला कर दिया, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को मानवता को बचाने का मंत्र दिया। यही कारण था कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही काम कर रहा था, अन्य राजनीतिक दलों के लोग सिर्फ हवा हवाई बाते कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 2014 में जो प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2019 तक वो सारे काम हो गए। 2019 में जो कहा 2021 तक वो सब पूरे हो रहे हैं। हम हमेशा यही कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। आपने देखा कि प्रधानमंत्री ने उस सपने को साकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना में फ्री टेस्ट फ्री, वैक्सीन फ्री और फ्री राशन दिया गया। यह सिर्फ प्रधानमंत्री के ही कारण हो पाया। प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान को अब घर-घर पहुंचाने का काम करना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली से होली तक प्रदेश सरकार 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम करेंगे। इस राशन में एक किलो दाल, तेल, नमक और चीनी भी दिया जाएगा। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि संकट के समय का साथी कौन। संकट की साथी जब भाजपा है तो वोट पाने का अधिकारी भी भाजपा है। उन्होंने कहा कि 2019 में जो बूथ अध्यक्षों ने करके दिखाया था, वही संकल्प फिर से लेने के लिए आये हैं। प्रधानमंत्री जी ने यही मंत्र दिया था, बूथ जीता तो चुनाव जीता।

Related articles

Leave a Reply

Share