उत्तराखंड में सस्ती हुई पीएनजी और सीएनजी, वैट घटाकर लागू की गई नई दरें

उत्तराखंड में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) अब उपभोक्ताओं को सस्ती मिलेगी। उत्तराखंड की राज्य सरकार ने पीएनजी पर वैट घटाकर 5 प्रतिशत और सीएनजी पर 10 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले इन दोनों गैसों पर 20 प्रतिशत वैट लिया जा रहा था। सोमवार को वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं।
अब यूपी और हिमाचल से भी सस्ती सीएनजी
उत्तराखंड में अब सीएनजी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तुलना में भी सस्ती हो गई है। अभी तक उत्तराखंड में सीएनजी महंगी होने के कारण राज्य में आने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से ही सीएनजी भरवा लेते थे। इससे राज्य की खपत कम थी और राजस्व पर भी असर पड़ रहा था। नई दरें लागू होने के बाद अब उत्तराखंड में सीएनजी यूपी और हिमाचल से भी सस्ती मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में पीएनजी पर 10 प्रतिशत और सीएनजी पर 13.75 प्रतिशत वैट है, जबकि उत्तर प्रदेश में पीएनजी पर 4 प्रतिशत और सीएनजी पर 12.5 प्रतिशत वैट लागू है। ऐसे में उत्तराखंड में अब वैट दरें इनसे कम हो गई हैं।
पर्यावरण सुरक्षा और खपत बढ़ाने की पहल
राज्य सरकार ने यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक गैस की खपत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया है। सरकार का मानना है कि गैस सस्ती होने से इसका उपयोग बढ़ेगा और भविष्य में राज्य को राजस्व में भी वृद्धि होगी। अभी तक 20 प्रतिशत वैट से राज्य सरकार को सालाना करीब 35 से 38 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा था। नई दरें लागू होने से करीब 15 करोड़ रुपये का तत्काल राजस्व नुकसान होगा, लेकिन सरकार का अनुमान है कि खपत बढ़ने से यह अंतर भविष्य में भर जाएगा।