कॉमन रिव्यू मिशन 2024: स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और सुधार की दिशा में बड़ा कदम

कॉमन रिव्यू मिशन 2024: स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और सुधार की दिशा में बड़ा कदम

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) का पांच दिवसीय कार्यक्रम उत्तराखंड में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का गहन आंकलन किया गया।

16वें सीआरएम के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विकास भागीदारों की 14 सदस्यीय टीम ने जनपद बागेश्वर और देहरादून का दौरा किया। टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर आयुक्त डॉ. दिव्या वलेचा ने किया। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण, संसाधनों और दवाओं की उपलब्धता का मूल्यांकन, मानव संसाधन की स्थिति, और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया।

पांच दिवसीय दौरे में टीम ने स्थलीय निरीक्षण के साथ ही समुदायों और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और उनके प्रभाव का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद मिशन की राज्य स्तरीय डी-ब्रीफिंग बैठक का आयोजन स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, एनएचएम की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में मिशन निदेशक ने सीआरएम को स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण साधन बताया। उन्होंने कहा कि इससे नीति निर्माताओं को जमीनी स्तर की समस्याओं और सफलताओं का आंकलन करने का अवसर मिलता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार संभव होगा।

बैठक में डॉ. दिव्या वलेचा, डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. मनु जैन, डॉ. संजय जैन, डॉ. तुहिन कुमार और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। सीआरएम टीम ने जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपने का आश्वासन दिया, जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Saurabh Negi

Share