कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक बेलगावी में शुरू, आंबेडकर मुद्दे पर बनेगी रणनीति
कर्नाटक के बेलगावी में आज से कांग्रेस की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इसे “नव सत्याग्रह बैठक” नाम दिया गया है, जिसमें कांग्रेस प्रमुख मुद्दों पर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाएगी। इस बैठक का केंद्र बिंदु डॉ. भीमराव आंबेडकर से संबंधित विवाद है, जिसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ने सियासी गर्माहट बढ़ा दी है।
डॉ. आंबेडकर का मुद्दा और कांग्रेस का रुख
बैठक में कांग्रेस डॉ. आंबेडकर के कथित अपमान का मुद्दा जोर-शोर से उठाएगी। पार्टी ने इसके खिलाफ “आंबेडकर सम्मान सप्ताह” मनाने की घोषणा की है और गृह मंत्री से माफी की मांग की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस विषय पर चर्चा के साथ ही इसे आगे बढ़ाने के तरीके पर भी विचार किया जाएगा।
बैठक की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
यह बैठक उसी स्थान पर हो रही है, जहां 100 साल पहले महात्मा गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी। इस ऐतिहासिक स्थल पर पार्टी दो प्रस्ताव पारित करेगी और 27 दिसंबर को “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली आयोजित करेगी। इसमें 200 से अधिक नेता और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बैठक का एजेंडा
बैठक में आंबेडकर के मुद्दे के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। कांग्रेस भाजपा को घेरने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार करेगी और संविधान व सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएगी।